अचानक सीने में दर्द, जितेंद्र तिवारी को जेल से अस्पताल ले जाया गया, सीसीयू में भर्ती
आसनसोल (राम बाबू यादव) :- कंबल कांड में गिरफ्तार बीजेपी नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी जेल में बीमार पड़ गए। बुधवार को अचानक उन्हें सीने में दर्द होने लगा। जेल प्रशासन ने भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट या सीसीयू में भर्ती कराया गया।
जितेंद्र तिवारी को बुधवार शाम को आसनसोल जेल से आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक जितेंद्र तिवारी ने बुधवार शाम को जेल अधिकारियों को बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है. उन्हें पहले से ही पेट और सीने में तकलीफ थी। अचानक बीमारी होने पर सबसे पहले जेल के डॉक्टर को सूचित किया जाता है। उन्होंने जांच के बाद जितेंद्र को अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
उसके बाद जेल प्रशासन भाजपा नेता को पुलिस सुरक्षा से घिरे आसनसोल जिला अस्पताल ले गया. आसनसोल अस्पताल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा और पुलिस गश्त की भी व्यवस्था की गई है। जितेंद्र की शारीरिक जांच के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में भर्ती करने का फैसला किया।