अनुव्रत मंडल के ‘करीबी’ सिउड़ी थाना के IC से दिल्ली में ED ने की पूछताछ, बैंक रिकॉर्ड भी खंगाला
कोलकाता :- नई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुव्रत मंडल के ‘करीबी’ पुलिस अधिकारी शेख मोहम्मद दिल्ली के ईडी कार्यालय में पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के मुताबिक, गाय तस्करी मामले में अनुब्रत की गिरफ्तारी को लेकर सिउरी पुलिस स्टेशन के आईसी से पूछताछ की जा रही हैं। इसके साथ ही जांचकर्ता उनके बैंक रिकॉर्ड भी देखेंगे।इससे पहले 14 मार्च को सिउरी थाने के आईसी से सीबीआई ने पूछताछ की थी।
सूत्रों के मुताबिक उस समय कोयला तस्करी मामले में कुछ जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधिकारी से पूछताछ की गई थी। इस बार गौ तस्करी के मामले में पुलिस अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। ईडी के मुताबिक, मोहम्मद अली अन्य पुलिस अधिकारियों को अनुब्रत और उनके पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन के संपर्क में रखता था। ईडी इससे जुड़ी कई जानकारियां जानने के लिए पुलिस अधिकारी से पूछताछ करना चाहती है। ईडी अधिकारी के आय संबंधी और बैंक खाते के लेन-देन के रिकॉर्ड को देखेगा।
जांचकर्ताओं के सूत्रों के मुताबिक आसनसोल जेल में रहने के दौरान अनुब्रत मंडल ने सिउरी के आईसी से कई बार फोन पर बात की। फिर, पिछले साल शिवठाकुर मंडल द्वारा दायर मामले में जब दुबराजपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने 20 दिसंबर को अचानक अणुव्रत मंडल को हिरासत में ले लिया, तो जांचकर्ताओं ने दावा किया कि इसमें भी इस ओसी की भूमिका थी।
इससे पहले ईडी गौ तस्करी मामले में आसनसोल विशेष सुधार सुविधा अधीक्षक कृपामय नंदी को तलब कर चुकी है। उन्हें 5 अप्रैल को दिल्ली में ईडी मुख्यालय में भी पेश होना है।