आरएमपी एसोसिएशन के तरफ से राहगीरों के बीच ओआरएस वितरण किया गया
रानीगंज :- रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (आरएमपी) एसोसिएशन के तरफ से रविवार को रानीगंज में राहगीरों के बीच ओआरएस वितरण किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए तारबंग्ला के निकट कैंप लगाया गया। जहां राह चलते लोगों के बीच ओआरएस के पैकेट बांटे गए। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (स्वास्थ्य) दिव्येंदु भगत, दो नंबर बोरों के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व पार्षद रुपेश यादव विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने भी राहगीरों के बीच ओआरएस का वितरण किया।
एमआईसी दिव्येंदु भगत ने कहा कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड चला गया है। जिसकी वजह से लोगों के लिए घर से निकल पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की तरफ से राहगीरों को राहत के लिए ओआरएस का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भीषण गर्मी एवं लू से सावधान रहने की जरूरत है। राज्य सरकार और मौसम विभाग की तरफ से लोगों को लगातार गर्मी और लू से बचने की सलाह दी जा रही हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के विकास राउत समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।