आसनसोल के बाराबनी में तृणमूल कांग्रेस का कर्मी सम्मेलन

आसनसोल :- आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में पूंचड़ा बाराबनी दोमहानी में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। यहां पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असित सिंह के अलावा इस क्षेत्र के तमाम बड़े नेता और टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। इस वजह से यह बहुत जरूरी हो गया है कि सब एकजुट होकर टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को फिर से सांसद बनाने के लिए पूरी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत जरूरी है और इस चुनाव में टीएमसी के सभी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि विपक्षी पार्टियों मतदाताओं को बरगला ना सके।