आसनसोल :- आसनसोल के सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दो गांवों के दो घरों में दुस्साहसिक चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। बताया जाता हैं कि चोरी की घटना धगुरी गांव के निवासी नयन माजी के घर में हुई है। सोमवार सुबह परिजनों ने देखा कि अलमारियां में रखे सामान और बिस्तर अस्त-व्यस्त थे। चोरों के दल ने अलमारी में रखे सारे सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए थे। गांव में इस तरह की चोरी से गांव के लोग हैरान हैं। दूसरी ओर, चोरी की एक और घटना स्थानीय घोष पाड़ा में एक खाली घर में हुई। रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के पास चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, घोषपाड़ा निवासी सुबीर मंडल के घर में चोरी हुई हैं। तीन दिन पहले उनका परिवार रिश्तेदार के घर गया था। वे जब घर लौटे तो देखा कि उनके घर के दरवाजा का ताला तोड़ दिया था। चोर उनके घर में धावा बोलकर अलमारी में रखे कुछ गहने और नकदी लेकर चलते बने। घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर थाने की पुलिस और रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची।