आसनसोल के रूपनारायणपुर से टायर चोरी मामले में एक और गिरफ्तार, चोरी के 16 टायर बरामद

आसनसोल (राम बाबू यादव) :- आसनसोल के सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस ने टायर चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के 16 टायर बरामद किए हैं। बताया जाता हैं कि कई दिनों से पुराने टायरों की चोरी हो रही थी। रूपनारायणपुर के झारखंड रोड स्थित एक दुकान से दो बार पुराने टायरों की चोरी हो चुकी है। रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी की प्रभारी नसरीन सुल्ताना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर जांच शुरू की। फिर रविवार को एक पिकअप वैन बरामद हुई। आबेद अली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। आसनसोल जिला अदालत में पेश कर उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की।
देंडुआ में एक पुराने टायर मरम्मत की दुकान हैं और वहां से चोरी के 16 टायर बरामद किए गए। इसके बाद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दिलीप कुमार है। वह बिहार का रहने वाला बताया जाता है। हालांकि, वह देंडुआ इलाके में किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले उसने देंडुआ इलाके में पुराने टायर मरम्मत की दुकान खोली थी। हालांकि, इलाके के लोग पुलिस की कामयाबी से खुश हैं। गिरफ्तार दोनों लोगों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया जाएगा।