आसनसोल के शूटर ने एशियन गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भव्य स्वागत किया गया
आसनसोल :- दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए एशियाई खेलों में आसनसोल के शूटर अभिनव साव ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। दरअसल अभिनव साव ने शूटिंग चैंपियनशिप के इंडिविजुअल जूनियर ग्रुप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। एशियन गेम्स से ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लौटे शूटर अभिनव साव के आसनसोल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस कामयाबी के लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पहले भी अभिनव साव ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शूटिंग चेम्पियनशिप में मेडल जीता है और एक बार फिर आसनसोल शहर का नाम रौशन किया है।
अभिनव के पिता रूपेश कुमार साहब ने कहा कि दक्षिण कोरिया में एशियन गेम्स में शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी जिसमें शूटर अभिनव साव कंट्री को रिप्रजेंट कर रहा था। शूटिंग चैंपियनशिप के इंडिविजुअल के जूनियर ग्रुप में फर्स्ट और सेकंड मेडल चीन के शूटरों ने जीता। जबकि अभिनव ने ब्रोंज मेडल जीता है। एशियन गेम्स चैंपियनशिप 4 साल में एक बार होती है। इसलिए यह बहुत बड़ा इवेंट है।