Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

भारतीय त्यौहार

आसनसोल के सेक्रेड हर्ट चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे, विशेष प्रार्थना सभा के साथ निकाली गई प्रभात फेरी

आसनसोल के सेक्रेड हर्ट चर्च में मनाया गया गुड फ्राइडे, विशेष प्रार्थना सभा के साथ निकाली गई प्रभात फेरी

आसनसोल :- आसनसोल शहर के हॉटन रोड स्थित सेक्रेड हर्ट चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया। गुड फ्राइडे के अवसर पर चर्च में शुक्रवार को सुबह से ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें इसाई धर्म के काफी संख्या में लोग पहुंचे। सर्वप्रथम विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में भी काफी संख्या में पुरुष महिला शामिल हुए प्रभात फेरी को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करने के बाद प्रभात फेरी चर्च पहुंची। जहां चर्च में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा के जरिए एक तरफ जहां ईसाई धर्म के लोगों ने गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया। इसके साथ ही विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

 

चर्च के फादर ने बताया कि ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था। इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाते हैं। ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे का त्यौहार मनाते हैं। गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ईसाई धर्म के लोगों का खास पर्व होता है। इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था। इसलिए इसे यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। गुड फ्राइडे ऐसा पर्व है, जिसे प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इसे ब्लैक फाइडे भी कहा जाता है और इस दिन लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद कर शोक जताते हैं।

Leave a Response