आसनसोल के हीरापुर थाना घेराव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं व पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की
आसनसोल :- बृहस्पतिवार की शाम बीजेपी के तरफ से आसनसोल के हीरापुर थाना का घेराव किया गया। इस घेराव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी शामिल हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। हीरापुर थाना के प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस मौजूद थी और भाजपा कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से उलझ पड़े और इस दौरान दोनों तरफ से जमकर धक्का मुक्की हुई।
बताया जाता हैं कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी समेत तमाम कार्यकर्ता थाना के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक न्यूज़ चैनल के डिबेट शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस से प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा कथित तौर पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल के प्रति अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष की तस्वीर और पुतला जलाकर विरोध जताने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। इसे लेकर थाना के पास काफी देर तक उत्तेजना पूर्ण माहौल बना रहा।