आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से जीएसटी को लेकर सेमिनार
आसनसोल :- आसनसोल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से आसनसोल के आश्रम मोड़ इलाके में जीएसटी को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जहां आसनसोल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी तथा जीएसटी अधिकारी उपस्थित थे। यहां जीएसटी के आसनसोल सर्किल के एडिशनल कमिश्नर दिलीप कुमार दास, सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर बिधु भूषण हीरा, आशीष कुमार बासु, डिप्टी कमिश्नर सुबीर कुमार घोष, विप्लव राय उपस्थित थे। वहीं आसनसोल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से सचिन राय, अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, फोसबेकी के अध्यक्ष आरपी खेतान सहित इस शहर के तमाम व्यापारी उपस्थित थे।
इस बारे मे सचिन राय ने बताया कि आज जीएसटी को लेकर एक सेमिनार हुआ। जिसमे जीएसटी के अधिकारी तथा इस शहर के व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। यहां जीएसटी के अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी को लेकर उनके सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही उन्होंने और भी तमाम तरह की जानकारी दी जो व्यवसायिक समाज के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। सचिन राय ने कहा आसनसोल चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज हमेशा व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। यही वजह है आज इस सेमिनार का आयोजन हुआ। उन्होंने जीएसटी अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने व्यवसाई वर्ग को समस्याओं के समाधान के लिए इस सेमिनार में शिरकत की।