
आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित
आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड में स्थित रविंद्र नगर उन्नयन समिति परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पार्षद मौसमी बासु के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां काफी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप-मेयर वसीम उल हक़, अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चैटर्जी, बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, शिवानंद बाउरी, पार्षद शिखा घटक, श्रावणी मंडल सोना गुप्ता, मौमिता विश्वास, तपन बैनर्जी, रक्तदान आंदोलन से जुड़े प्रवीर धर, राकेश केडिया, हरी नारायण अग्रवाल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
इस संदर्भ मे पार्षद मौसूमी बासु ने बताया कि गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। ऐसे में कई मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार किसी को भी रक्त की कमी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर से कुल 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है और जिस तरह से लोगों का उत्साह है उनको पूरा भरोसा है कि यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
दूसरी तरफ चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पार्षद मौसमी बासु और रविंद्र नगर उन्नयन समिति से जुड़े सभी सदस्य और पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी और कहा कि जिस तरह से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए यह लोग आगे आए हैं और इस शिविर का आयोजन किया है वह सराहनीय है।