आसनसोल नगर निगम में मातृत्व वंदना योजना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक
आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम में शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिले के उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी आशा कर्मी तथा नगर निगम के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर एक बैठक हुई। मातृत्व वंदना योजना के दूसरे चरण के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।
इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक गांगुली ने बताया कि मातृत्व वंदना योजना के दूसरे चरण के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की महिलाएं जब गर्भवती होती हैं या उनके बच्चों को स्तनपान कराने का समय आता है तो पौष्टिक खाद्य के अभाव में माता और उन नवजात शिशुओं की मौत हो जाती है। इससे परियोजना के दूसरे चरण के तहत अब अर्बन इलाकों में इस परियोजना को चलाया जा रहा है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं या स्तनपान करने वाली महिलाओं को 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इस बैठक के जरिए विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों को यह जानकारी प्रदान की गई कि वह किस तरह से महिलाओं को इस परियोजना की जानकारी देंगी।