आसनसोल में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल :- आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर सोमवार को आसनसोल के इस्को बायपास रोड स्थित श्री श्री अकैडमी पहुंचे। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आगमन को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे थे और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर नजर आए। यहां आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भव्य रूप से स्वागत किया गया। उनका शंख ध्वनि के साथ भव्य स्वागत हुआ। भक्तों की भीड़ उनके दर्शन पाकर धन्य हो गई और जय जय कार करने लगी। गुरुदेव ने स्कूल का निरक्षण किया और बच्चों व शिक्षकों को संबोधित किया। बच्चों ने उनके सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही विद्या धारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उद्योगपति सुभाष अग्रवाला के साथ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य बसंत बनर्जी, विकास जीवराजका, निरंजन अग्रवाला, सीमा अग्रवाला, सुशील डोकनिया, रोहित पोद्दार, अभिषेक खेमका के साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग के महत्वपूर्ण सदस्यों ने गुरुदेव का स्वागत किया। विश्व विख्यात एवं अध्यात्म के महान आदर्श एवं वह जिनका सबसे ज्यादा लोग अनुसरण करते हैं, कई वर्षों के पश्चात आसनसोल पधारे। वे विद्या धारा कार्यक्रम में सम्मलित हुए और दर्शकों को संबोधित किए।