आसनसोल में उल्टी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा टला, पंडाल टूटकर गिरने से 2 लोग घायल

आसनसोल :- आसनसोल के बुधा मैदान में इस्कॉन के तरफ से उल्टी रथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल बुधवार को उल्टी रथ यात्रा के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। उसी समय अचानक पंडाल टूट कर गिर गया। इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना को लेकर बुधा मैदान में अफरा-तफरी मच गई। क्योंकि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त पंडाल के भीतर बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। संयोग से जब पंडाल टूटकर गिरा वहां पर भगवान जगन्नाथ देव का रथ मौजूद था। इसलिए पंडाल सीधे भक्तों के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया। उल्टी रथ यात्रा के दौरान पंडाल कैसे गिरा उन्होंने इसका मुआयना किया। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पंडाल में कुछ खराबी होने की जो शिकायतें आ रही है उसकी जांच की जाएगी। जिससे पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।