आसनसोल में कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

आसनसोल :- मंगलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के बीएनआर तथा स्कौब गेट के समक्ष इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।
इस संदर्भ में कांग्रेस नेता प्रसनजीत पुईतुंडी ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में इंदिरा गांधी की भूमिका और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खासकर आसनसोल शिल्पांचल में आज जो रौनक है उसकी वजह यहां के कोयला खदान है। सन 1972 में इंदिरा गांधी ने ही कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया था। न सिर्फ कोयला उद्योग बल्कि बैंकों का भी राष्ट्रीयकरण किया गया था। यही वजह है कि भारत की आम जनता विकास के पथ पर अग्रसर हो सकी थी।