Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

आसनसोल में डिप्टी मेयर और एमआइसी ने गारुई नदी का निरीक्षण किया, कचड़े के ढेर को देखकर जताई नाराजगी

आसनसोल :- आसनसोल नगर निगम के तरफ से भले ही गारुई नदी के सफाई की पहल की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी देखा जा रहा है की बड़ी संख्या में लोग अभी भी गारुई नदी में कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं। जिसके कारण रेलपार के सिद्धीक ब्रिज और इकबाल ब्रिज के पास गारुई नदी में कूड़े कचरे का अंबार लग गया है। सोमवार को आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक और एमआइसी मानस दास ने सेनिटेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ सिद्धीक ब्रिज और इकबाल ब्रिज का दौरा किया। जहां उन्होंने देखा की नदी में कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिसकी वजह से नदी के बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इसे लेकर डिप्टी मेयर और एमआईसी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और लोगों से नदी में कूड़ा कचड़ा नहीं फेंकने की अपील की।

 

डिप्टी मेयर वसिमुल हक ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के तरफ से नदी की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। जिससे कि वर्ष के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग नदी में ही कचरा फेंक रहे हैं। जबकि नगर निगम के तरफ से घर-घर से पूरा कचरा संग्रह करने की व्यवस्था की गई है। निर्मल साथी और निर्मल बंधु घर-घर जाकर कूड़ा कचरा संग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धि की ब्रिज और एक बाल ब्रिज के पास नदी में जो कूड़े का ढेर जमा हुआ है। उसकी सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा।

Leave a Response