आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्दवान आसनसोल लीगल सेल के डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में मंत्री मलय घटक के हाथों झंडा पकड़कर सीपीएम एवं बीजेपी के अधिवक्ता शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के लीगल सेल में

शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के निकट स्थित आसनसोल क्लब में तृणमूल कांग्रेस अनुमोदित पश्चिम बर्दवान लीगल सेल के तत्वधान में डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। इस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल से जुड़े तमाम वकील उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं अतिथियों को सम्मानित कर किया गया। डिस्ट्रिक कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य के कानून एवम श्रम मंत्री मलय घटक ने कहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल के संपूर्ण विकास हेतु हमेशा उत्साहित एवं कार्यरत रहती हैं।राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद आसनसोल अदालत का काफी विकास हुआ है।आसनसोल में ही सीबीआई की विशेष अदालत की स्थापना की गयी।मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आसनसोल के विकास के लिए काम कर रही हैं । इस कार्यक्रम में भाजपा एवं सीपी आई एम से जुड़े कुछ वकील भी शामिल हुए। इन्हें तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल की तरफ से सम्मानित किया गया। और मंत्री मलय घटक ने इन्हे तृणमूल कांग्रेस का झंडा थमा कर दल में शामिल कराया। इस बारे में तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल के राजेश तिवारी ने बताया डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में बीजेपी एवं सी पी एम जुड़े कुछ अधिवक्ता भी उपस्थित हुए और हमारे लीगल सेल में शामिल हुए । राज्य के मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर आस्था और विश्वास रखते हुए औऱ उनके विकास मूलक कार्यों से प्रभावित होकर बी जे पी एवं सी पी एम से जुड़े अधिवक्ता तृणमूल कांग्रेस के लीगल सेल में शामिल हुए।