आसनसोल में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण, कार्यक्रम में पहुंचे BJP नेता जितेंद्र तिवारी

आसनसोल :- आसनसोल शहर के जीटी रोड स्थित गोधुलि काली मंदिर प्रांगण में गोधूलि काली मंदिर कमेटी द्वारा तकरीबन ढाई सौ महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी गई। दीपावली काली पूजा और छठ महापर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में जितेंद्र तिवारी ने खुद कई महिलाओं को अपने हाथों से साड़ियां प्रदान की। गोधूलि काली पूजा कमेटी द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी को सम्मानित किया गया। त्योहारों के सीजन में साड़ी मिलने से महिलाओं के चेहरों पर खुशी देखी गई।
इसके उपरांत अपने वक्तव्य में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने गोधूलि काली पूजा कमेटी के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कमेटी के सदस्यों द्वारा हर समय सामाजिक कार्य किए जाते हैं वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस कमेटी के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए हैं, उस समय भी वह उनके साथ मौजूद थे और आज भी त्योहार के इस मौसम में इस उल्लेखनीय कार्य के दौरान उनके साथ रहकर वह खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को आज साड़ियां प्रदान की जा रही है उनको भी धन्यवाद कि वह गोधूलि काली पूजा कमेटी के सदस्यों के आव्हान पर हमेशा आती हैं। क्योंकि वह इस कमेटी के सदस्यों को अपने परिवार के रूप में मानती हैं। इसके उपरांत जितेंद्र तिवारी ने खुद कई महिलाओं को अपने हाथों से साड़ियां प्रदान की।