आसनसोल में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य दिवंगत मदन घोष की स्मरण सभा

आसनसोल :- रविवार को आसनसोल के रविंद्र भवन में माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य दिवंगत मदन घोष की याद में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां माकपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत मदन घोष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्मरण सभा में वरिष्ठ माकपा नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने दिवंगत मदन घोष को याद करते हुए कहा की मदन घोष के राजनीतिक जीवन से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। किस तरह से आज के पूंजीवादी समाज में समाजवाद को जगह बनाने की जरूरत है, उसके लिए क्या-क्या करना आवश्यक इन सब को लेकर मदन घोष से काफी कुछ सीखने को था। वरिष्ठ माकपा नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि आज केंद्र में ऐसे सरकार है जो चंद पूंजी वादियों के समर्थन में खुलकर सामने आ चुकी है और उनकी नीतियों के कारण आज देश का आर्थिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व की यही सच्चाई है कि पूंजीवाद हावी हो रहा है और लगने लगा है कि समाजवाद खत्म हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है आज भी अगर जरूरतमंदों दबे कुचले वंचित वर्ग की लड़ाई कोई लड़ रहा है तो वह समाजवादी लोग ही हैं। उन्होंने कहा कि पूंजीवाद की वर्तमान चुनाव के बहुत बड़ी है और दिवंगत मदन घोष को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जा सके कि अगर सभी समाजवादी एकजुट होकर इस चुनौती का मुकाबला करें।