आसनसोल में मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन ने निकाला जुलूस, 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल
आसनसोल :- आसनसोल के राहा लेन इलाके से सीटू अनुमोदित फेडरेशन आफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स आफ इंडिया के पश्चिम बर्धमान शाखा की तरफ से एक विरोध रैली निकाली गई। मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने 20 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से यह रैली राहा लेन के रास्ते आसनसोल नगर निगम तक गई। जहां एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इससे पहले संगठन की तरफ से आसनसोल के म्युनिसिपल पार्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
संगठन के पदाधिकारी शांतनु बांक ने बताया कि केंद्र सरकार मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी द्वारा बनाए गए नियमों में परिवर्तन करना चाहती है। उनका कहना था कि संगठन इस परिवर्तन का विरोध करता है। इसके साथ ही उन्होंने जीवनदाई दवाओं पर जीएसटी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज हर एक चीज के साथ-साथ दवाईयों की कीमतें भी बेताहाशा बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इसकी वजह है दवाईयों पर जीएसटी लगाना। उन्होंने बताया कि संगठन की मांग है कि दवाईयों पर जीएसटी बिल्कुल हटा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हैं उनके लिए कोई निश्चित कार्य नहीं है। कंपनी की तरफ से इन कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव बनाया जाता है। उन्होंने मांग की की मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए निश्चित कार्य निर्धारित किया जाए। इन्हीं सब मांगों को लेकर बुधवार को पूरे देश में संगठन की तरफ से हड़ताल का आव्हान किया गया है।
इस मौके पर यहां संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सान्याल, उपाध्यक्ष शांतनु व सुब्रत पाल जिला असिस्टेंट सेक्रेटरी सोमेश्वर बसु आदि उपस्थित थे।