आसनसोल में वाहनों की मनमाने ढंग से पार्किंग के खिलाफ स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
आसनसोल :- आसनसोल के अशोक नगर शारदा पल्ली इलाके में एक शैक्षणिक संस्थान को लेकर स्थानीय बाशिंदों में काफी दिनों से नाराजगी देखी जा रही थी। आखिरकार शुक्रवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने पथावरोध किया। काफी संख्या में स्थानीय लोग एकजुट होकर सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां एक शैक्षणिक संस्थान चलाया जाता है जहां पे सिर्फ आसनसोल ही नहीं दक्षिण बंगाल के अन्य इलाकों से भी विद्यार्थी आते हैं और विभिन्न तरह के नौकरियों के परीक्षाओं का टेस्ट देते हैं। उनका कहना है कि जो विद्यार्थी आते हैं वह अपने वाहन कहीं भी खड़ा कर देते है जिस वजह से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी होती है। बीते लंबे समय से शैक्षणिक संस्थान के पदाधिकारियों को इस बारे में कहा जा रहा था। लेकिन उन्होंने जब इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया तो इन निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद दो पार्षद दिलीप बड़ाल तथा तपन बनर्जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी स्थानीय निवासियों के साथ सहानुभूति दिखाई। उन्होंने कहा कि सेंटर के अधिकारियों के साथ बात की गई है और उनको 2 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है कि वह कहीं और अपने सेंटर को स्थानांतरित कर ले। अगर 2 महीने के भीतर सेंटर को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया गया तो स्थानीय निवासी और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।