आसनसोल में स्टोर बंद करने पहुंचे कंपनी के अधिकारी को करना पड़ा विरोध का सामना
आसनसोल :- आसनसोल शहर के जीटी रोड स्थित स्टाइल बाजार नामक स्टोर को अचानक कंपनी के आदेश पर बंद करने के लिए कोलकाता से अधिकारी आ गए। कंपनी के इस अचानक लिए गए फैसले से स्टाइल बाजार में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जब उन्होंने देखा कि कोलकाता से आए कंपनी के अधिकारी कंपनी के स्टोर को बंद करके सामानों की पैकिंग करवा रहे हैं तो उन्होंने इसका विरोध किया और इन अधिकारियों को स्टोर को बंद करने से रोक दिया गया।
स्टोर के कर्मचारियों का कहना है कि वे इस स्टोर में बीते 6 वर्षों से काम कर रहे हैं। जब से यह भवन बनकर तैयार हो रहा था तब से वह इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। अब अचानक कंपनी कह रही है कि वह नुकसान में चल रही है तो स्टोर को बंद कर दिया जाएगा और कर्मचारियों को 1 महीने का वेतन दे दिया जाएगा। लेकिन स्टोर के कर्मचारियों को यह मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि उनको एक साल का वेतन देना होगा। तब जाकर वे इस स्टोर को बंद होने देंगे। इन कर्मचारियों का साफ कहना है कि अगर इनकी मांग नहीं मानी गई तो इस कंपनी को बंद नहीं होने देंगे और जैसे यह स्टोर पहले चल रहा था वैसे ही स्टोर को चलाना होगा।
वहीं कोलकाता से कंपनी के अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वे भी कंपनी में काम करते हैं वह कंपनी के मालिक नहीं है। कंपनी के आदेश के अनुसार वहां पर स्टोर को बंद करवाने आए थे लेकिन उनको काम करने नहीं दिया गया।