आसनसोल में TMYC ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार के बयान के खिलाफ धिक्कार जुलूस निकाला

आसनसोल :- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार द्वारा स्वामी विवेकानंद के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस राज्य भर में सड़क पर उतरकर विरोध जता रही है। मंगलवार को आसनसोल समेत पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में भी तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और धिक्कार जुलूस निकाला। साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार द्वारा स्वामी विवेकानंद को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। खास बात यह है कि तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता फुटबॉल लेकर सड़क पर उतरे थे और फुटबॉल खेल कर अपना विरोध प्रकट किया।
आसनसोल में तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक-1 कमेटी के तरफ से अधिकतर जुलूस निकाला गया। एक तरफ जहां तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशांत मजूमदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया। इतना ही नहीं तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बीच सड़क पर फुटबॉल खेलते नजर आए। तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू कर्मकार ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद का अपमान किया है। उनके बयान की जितने भी कड़ी शब्दों में निंदा की जाए कम है।