Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराध

आसनसोल शिल्पांचल में जामताड़ा के साइबर अपराधियों का गैंग सक्रिय, 20 ATM और 25 हजार कैश समेत 3 गिरफ्तार

आसनसोल :- साइबर क्राइम के लिए देशभर में सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के जामताड़ा गैंग के सदस्यआसनसोल शिल्पांचल को अपना ठिकाना बना रहे है। दरअसल आसनसोल शिल्पांचल में साइबर क्राइम के मामले में एक बार फिर “जामताड़ा गैंग” का लिंक मिला है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के आसनसोल साइबर क्राइम पुलिस थाना ने बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ाने की एक घटना में “जामताड़ा गैंग” के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में चंचल पाल, संजय मंडल उर्फ ​​और अनिल शर्मा हैं। रानीगंज थाना क्षेत्र के बल्लभपुर के साहेबबांध निवासी चंचल पाल को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट से सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में लिया था। इसी तरह, बांकुड़ा के मेजिया निवासी संजय मंडल उर्फ ​​गणेश और आसनसोल के अनिल शर्मा को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर 5 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था। साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 20 एटीएम कार्ड और 25 हजार नकद बरामद किये हैं।

 

 

बताया जाता हैं कि कोलकाता, आसनसोल समेत पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में बार-बार साइबर अपराध में ”जामताड़ा गैंग” के शामिल होने के आरोप लगते रहते हैं। एक घटना में गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करना आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल साइबर क्राइम थाना की बड़ी सफलता मानी जा रही हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साइबर ठगी के इस गोरख धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल है। वे लोग ठगी के लिए कौन सा तरीका अपनाते थे इसके बारे में भी पुलिस जानने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि देशभर की पुलिस साइबर क्राइम के मामलों में अक्सर जामताड़ा में छापेमारी करती है। इसलिए पुलिस की दबी से बचने के लिए जामताड़ा के साइबर अपराधी अब पड़ोस के राज्यों एवं जिलों में शरण ले रहे हैं और वहीं से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

Leave a Response