इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगी राज्य की सभी राशन दुकानें, क्यों और कब से ?
कोलकाता :- राज्य में सभी राशन दुकानें इस सप्ताह चार दिन बंद रहेंगी। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने इस फैसले के बारे में हाल ही में खाद्य विभाग को लिखा है। उस पत्र में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ राशन डीलर्स ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार 22 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना देने की योजना बनाई है। उस आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के कई राशन डीलर दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए पश्चिम बंगाल में सभी राशन की दुकानें 20 से 23 मार्च तक बंद रहेंगी। पत्र खाद्य विभाग के सचिव परवेज अहमद सिद्दीकी को भेजा गया है। उस पत्र में राशन डीलरों ने इन चार दिनों के लिए राशन सेवा बंद करने की बात कही थी। राशन की दुकानों पर सोमवार का दिन पहले से ही वीकेंड है और बुधवार को दिल्ली में आंदोलन तो मंगलवार को राशन डीलर राजधानी के लिए रवाना हो रहे हैं। बुधवार को आंदोलन में शामिल होने के बाद गुरुवार को राशन डीलर प्रदेश लौट सकते हैं। इसलिए, यह घोषणा की गई है कि उन चार दिनों के लिए राशन की दुकानें बंद रहेंगी।
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के मुताबिक राज्य से करीब 17 हजार राशन डीलर विरोध करने दिल्ली जाएंगे। जो लोग दिल्ली नहीं जा सकते उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इन चार दिनों तक राशन की दुकानें बंद रखें। संगठन के महासचिव विश्वंभर बोस पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान उन्होंने कहा, ”हम केंद्र सरकार के खिलाफ जो भी मांगें कर रहे हैं, वे सभी ग्राहकों के लिए हैं। हमारा आंदोलन ग्राहकों को राशन सेवाएं ठीक से मिले और राशन डीलर उन्हें सभी सेवाएं ठीक से उपलब्ध कराएं, इसके लिए हमारा आंदोलन है। इसलिए हम ग्राहकों से सहयोग की उम्मीद करते हैं। हमने खाद्य विभाग को लिखित में अपनी स्थिति से पहले ही अवगत करा दिया है।” खाद्य विभाग के एक तबके का मानना है कि सप्ताह की शुरुआत में चार दिन दुकानें बंद रहने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ग्राहक देख रहे हैं कि विभाग क्या फैसला करता है।