ईसीएल के कुनोस्तोड़िया एरिया के अमृतनगर कोलियरी में केकेएससी की सभा
रानीगंज :- ईसीएल के कुनोस्तोड़िया एरिया के अमृतनगर कोलियरी के 3 नम्बर पीट में शुक्रवार को आईएनटीटीयूसी अनुमोदित कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के तरफ से सभा की गई। इस सभा में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विधायक और केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह, केकेएससी के एरिया सचिव रामेश्वर भगत, कोलियरी शाखा के अध्यक्ष राजीव तिवारी व सचिव मोहम्मद साबिर सफेद काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि कोयला खदानों के निजीकरण और केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ईसीएल की सभी कोलियारियों में सभा एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एक के बाद एक कोयला उद्योग का निजीकरण कर रही है। जिन कोलियरियों की भूमिगत खदानों में कोयला भंडार मौजूद है उन्हें भी बंद करने की साजिश की जा रही है। कोयला मजदूरों को उनके हितों एवं अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कोयला मजदूरों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि केकेएससी का यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए कोयला मजदूरों को भी आपसी एकता बनाए रखने की जरूरत है।