ईसीएल के नारायनकुड़ी ओसीपी का परिवहन बंद कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रानीगंज :- ईसीएल के कुनुस्तोड़िया एरिया के नारायणकुड़ी ओसीपी का कोयला परिवहन बंद कर स्थानीय ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को काफी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरी तथा ईसीएल के नारायणकुड़ी ओसीपी में जा रहे डंपरों को रोक कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके कारण ईसीएल का कोयला परिवहन काफी देर तक बाधित रहा।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा नारायनकुड़ी ओसीपी का लगातार विस्तार किया जा रहा है और विस्तृत क्षेत्र में कोयला खनन का कार्य चल रहा है। कोयला खनन के लिए किए जाने वाले ब्लास्टिंग की वजह से पूरे इलाके में जोरदार कंपन होता है और आसपास के घरों की दीवारों एवं जमीन में दरार पड़ जाती है। इतना ही नहीं इलाके में प्रदूषण फैल रहा है और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोग काफी समय से पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं। ईसीएल प्रबंधन से पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति करने की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक प्रबंधन के तरफ से पेयजल और बिजली मुहैया नहीं कराई गई है। महिलाओं ने कहा कि ओसीपी में कोयला खनन की वजह से आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसलिए बात बाध्य उन्हें आंदोलन पर उतरना पड़ा।