ईसीएल के निंघा कोलियरी में ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी

जामुड़िया :- ईसीएल के श्रीपुर व सातग्राम एरिया के निंघा कोलियरी में सोमवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन केकेएससी,सीटू इंटक, एटक व इनमोसा समेत लगभग 9 श्रमिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन के जरिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के तरफ से कोलियरी के मैनेजर के समक्ष विभिन्न मांगों को प्रमुखता के साथ रखा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कुछ दिनों के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं रहती है तो और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
केकेएससी के एरिया सचिव कमलेश पांडेय ने कहा कि कोलियरी के श्रमिकों के प्रमोशन का मामला अधर में लटका हुआ है। साथ ही दूसरा में 15 वर्ष या उससे भी ज्यादा समय से ऊपर में ड्यूटी करते हैं उन्हें जबरदस्ती नीचे भेजा जा रहा है। श्रमिकों का रेगुलराइजेशन नहीं हो रहा है। कमलेश पांडे ने कहा कि श्रमिकों को न्यूनतम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। श्रमिकों के क्वार्टर जर्जर हालत में है लेकिन समय पर उनकी मरम्मत नहीं हो रही है। साफ सफाई का अभाव है जिसकी वजह से चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है। निकासी की व्यवस्था भी ठीक नहीं है।
बाद में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ कोलियरी के मैनेजर की बैठक हुई। जहां मैनेजर ने उनकी समस्याओं को लेकर 3 दिन के बाद बैठक कर चर्चा करने का आश्वासन दिया।