ईसीएल के बाँसड़ा कोलियरी में ठेका मजदूरों के बकाया वेतन की मांग पर सीटू का प्रदर्शन
रानीगंज :- ईसीएल के कुनुस्तोतोड़िया एरिया के बाँसड़ा कोलियरी में गुरुवार को वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू के बैनर तले ठेका मजदूरों ने प्रदर्शन किया। कोलियरी के एजेंट ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। कोलियरी के ठेका मजदूरों के लगभग 13 महीने के बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग पर एजेंट को ज्ञापन सौंपा गया। सीटू नेताओं ने कोलियरी प्रबंधन को ठेका मजदूरों के बकाया वेतन भुगतान के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब ईसीएल के कुनुस्तोतोड़िया एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
बाँसड़ा कोलियरी के एजेंट कार्यालय के पास ठेका मजदूरों के आंदोलन को संबोधित करते हुए सीटू के जिला महासचिव व पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि बाँसड़ा कोलियरी के ठेका मजदूरों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। बकाया वेतन भुगतान की मांग पर ठेका मजदूर आंदोलन कर रहे हैं और ईसीएल प्रबंधन चुपचाप बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इतने महीनों से ठेका मजदूरों को वेतन नहीं मिला है तो यह एरिया के महाप्रबंधक का दायित्व बनता है। महाप्रबंधक को यह सुनिश्चित करना होगा कि ठेका मजदूरों को समय पर वेतन मिले। इसलिए अगर अगले 7 दिनों के भीतर ठेका मजदूरों को वेतन नहीं मिला तो अब महाप्रबंधक का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देशभर में ठेका राज चल रहा है और इसी प्रकार से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि अब हमारे पास आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। ठेका मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित करने वालों को अब सावधान हो जाना चाहिए।