एजुकेशन फॉर ऑल के तरफ से लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
रानीगंज :- एजुकेशन फॉर ऑल संस्था के तरफ से सुदूर आदिवासी गांव मुजराकुंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में गरीब व जरूरतमंद लोग पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम ने न सिर्फ उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया बल्कि उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। बताया जाता हैं कि 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में डॉ. चैताली बसु, डॉ. एम.एल.सेन और सामाजिक कार्यकर्ता पवन बाजोरिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर पवन बाजोरिया ने कहा कि एजुकेशन फॉर ऑल संस्था सराहनीय कार्य कर रही हैं। सबसे ज्यादा प्रशंशनीय यह है कि ये संस्था सुदूर इलाकों में रहने वाले गरीब व जरूरतमंदों के हित में कार्य कर रही हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य से लेकर कई क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सच्ची सेवा करते हैं, कभी किसी बात का प्रचार नहीं करते।