कम्बल कांड में चैताली तिवारी को अग्रिम जमानत, जितेंद्र तिवारी को पहले ही मिल चुकी हैं सशर्त जमानत
आसनसोल :- आसनसोल के चर्चित कंबल कांड में बीजेपी नेता जीतेंद्र तिवारी की पत्नी चैताली तिवारी को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई हैं। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के पार्षद गौरव गुप्ता और बीजेपी नेता तेज प्रताप सिंह को शीर्ष अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। चैताली ने जांच में सहयोग करने की बात कही हैं।
आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 27 की पार्षद हैं चैताली तिवारी। कंबल कांड की आरोपी चैताली इतने लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा कवच में थी। हालांकि, सोमवार को उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। हालांकि उनसे पहले जितेंद्र तिवारी को उस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी।
पिछले साल 14 दिसंबर को आसनसोल के रामकृष्णडांगा इलाके में चैताली तिवारी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी। एक मृतक के परिवार ने मामला दर्ज कराया था। मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया। उस मामले में आरोपी जितेंद्र तिवारी को सशर्त जमानत मिल गई। बशर्ते, वह आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकते। वह शर्त अभी भी प्रभावी है। इसी मामले में चैताली समेत तीन लोगों को सोमवार को अग्रिम जमानत मिल गयी। जितेंद्र तिवारी की पत्नि चैताली तिवारी ने कहा कि वह जांच में पुलिस का सहयोग करेंगी।