कलकत्ता HC से सशर्त जमानत मिलने के बाद BJP नेता जितेंद्र तिवारी की Asansol Court में पेशी
आसनसोल :- कलकत्ता हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद बीजेपी नेता और पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी को मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल से अपने साथ लेकर आसनसोल जिला अदालत पहुंची। कंबल कांड में आरोपी जितेंद्र तिवारी को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने गत 18 मार्च को नई दिल्ली से सटे नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया था। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में आसनसोल के आर के डंगाल इलाके में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। जहां भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मचने से कुचल कर तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी बीजेपी पार्षद चैताली तिवारी समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था।
गिरफ्तारी के बाद जितेंद्र तिवारी कुछ दिनों तक पुलिस हिरासत में थे और फिर अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। आसनसोल जेल में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। ऐसे में उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन अस्पताल में उन्हें भर्ती नहीं किया गया और कोलकाता के प्रेसीडेंसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। इस बीच सोमवार को हाईकोर्ट के न्यायधीश जयमाल्य बागची और न्यायधीश पार्थसारथी सेन की खंडपीठ ने जितेंद्र तिवारी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी। हाईकोर्ट ने शर्त रखी है कि जितेंद्र तिवारी आसनसोल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और जांच में उन्हें पुलिस को सहयोग करना होगा।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र तिवारी को 11 अप्रैल को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया जाना था लेकिन इससे पहले ही हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई अदालत में पेशी के दौरान बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि मैंने आसनसोल के लिए मास्टर प्लान मांगा था। लेकिन उन लोगों ने मुझे प्रेसीडेंसी जेल में डालने का मास्टर प्लान बनाया। आखिर में जीत आसनसोल की हुई।