कुल्टी के चौरंगी इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया रूट मार्च

कुल्टी :- चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को चुनाव होना है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल पहले ही राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंच चुके हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट मार्च शुरू हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ि इलाके में भी केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा रूट मार्च किया गया। चौरंगी फांड़ि की पुलिस और केंद्रीय बलों ने इस दिन चौरंगी फांड़ि के बरिरा व चलबलपुर समेत विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने भी लोगों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें वोट डालने में किसी तरह की कोई कठिनाई होती है या नहीं। दरअसल चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करना चाहता है। जिससे कि बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी करें।