कोलकाता व बर्दवान के बीच ट्रेनों में यात्रियों को नशाखुरानी का शिकार बनाने वाले 3 गिरफ्तार
कोलकाता :- रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन में पहले यात्री से दोस्ती करने और फिर मौका पाकर उसके खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसका सब कुछ लूटने वाले गिरोह का पता लगाया है। शुक्रवार को कोलकाता स्टेशन से गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद जांचकर्ताओं को पता चला कि यह कोलकाता और बर्दवान रेलवे स्टेशन के बीच विभिन्न ट्रेनों में लूटपाट कर भाग जाता था। पिछले महीने कोलकाता स्टेशन से बर्दवान और धनबाद स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन से दो यात्रियों को लूट लिया गया और वे भाग गये थे। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों ने रेलवे पुलिस जांचकर्ताओं की पूछताछ में यह बात स्वीकार की है।
रेलवे पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम देवेन्द्र महतो, मोहम्मद समसुल और मोहम्मद मासूम हैं। ये तीनों बिहार के बेगुसराय जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों को कोलकाता स्टेशन की रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश करने पर उन्हें 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में नींद की गोलियां, कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट बरामद हुए।
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचते थे। वहां से वे सीधे कलकत्ता स्टेशन पहुंचेंगे और बिहार जाने वाली विभिन्न ट्रेनों के स्लीपर या एसी कोच के टिकट खरीदते थे। सभी के पास वैध रेल टिकट था। नतीजा यह हुआ कि किसी को शक नहीं होता था। वह अन्य यात्रियों से बात करने के बाद उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोलियां या बिस्किट मिलाकर देता था। जब यात्री इसे खाकर बेहोश हो गया, तो तीनों लोगों ने उनके पास जो कुछ भी था उसे लूट लिया और नीचे उतर गये। रेलवे पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र उस गिरोह का मुखिया है।