क्रिसमस के उपलक्ष्य में रानीगंज के वेयलियन मेथोडिस्ट चर्च में कार्यक्रम आयोजित
रानीगंज :- रानीगंज शहर के गिरजापाड़ा स्थित वेयलियन मेथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस को लेकर खास तैयारियां की गई है। सोमवार को चर्च में क्रिसमस के मौके पर विशेष प्रार्थना सभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले शुक्रवार की देर शाम चर्च में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने क्रिसमस समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया, फादर सुमंत दास व डॉ एस माझी भी उपस्थित थे।
इसके बाद चर्च में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व हमें प्रेम का संदेश देता है। हमें सभी धर्मों का आदर व सम्मान करना चाहिए। इस दिन सभी चर्च में खास कार्यक्रम आयोजित होते हैं। मानवता को लेकर प्रभु ईसा मसीह ने जो संदेश दिए हैं वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में इस चर्च में एडीडीए के फंड से सुंदरीकरण के कई कार्य किए गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ क्रिसमस को लेकर सर्च की आकर्षक साज-सज्जा की गई है। क्रिसमस ट्री बनाए गए हैं और पूरे चर्च परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। क्रिसमस के मौके पर चर्च में भारी भीड़ होती है। इसे देखते हुए यहां खास इंतजाम किए गए हैं।