
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बोरों चेयरमैन को किया सम्मानित
रानीगंज :- रानीगंज शहर के शिशुबगान स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के तरफ से आसनसोल नगर निगम के 2 नवंबर बोरों के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बोरो चेयरमैन को उत्तरीय पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न विषयों को लेकर बोरों चेयरमैन के साथ चर्चा की। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर बोरों चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को आसनसोल नगर निगम के तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि रानीगंज शहर मिनी इंडिया के रूप में मशहूर है जहां हर जाति एवं धर्म के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं। नगर निगम के तरफ से सभी वार्डों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं और पूरी कोशिश है कि नगर निगम की परीसेवा से कोई भी वंचित ना रहे। सभी वार्डों में साफ-सफाई व निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए अब दो नंबर बोरो ऑफिस कार्यालय को पंजाबी मोड़ व बाँसड़ा मोड़ के बीच स्थानांतरित किया जा रहा है और वहां लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 2 नंबर बोरों के नए प्रशासनिक ऑफिस का निर्माण होगा।