जलपाईगुड़ी में दो बीजेपी नेताओं की कार से 9 लाख रुपये बरामद
कोलकाता :- जलपाईगुड़ी में मतदान से पहले दौरान लाखों की नकदी बरामद। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों बीजेपी नेता हैं, जिनसे पैसे बरामद हुए हैं। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की रविवार को इनकम टैक्स ने तलाशी ली। तृणमूल ने पूरी घटना में बीजेपी पर ‘साजिश’ का आरोप लगाते हुए कहा है कि उस ऑपरेशन में आयकर विभाग को कुछ नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ शनिवार रात जलपाईगुड़ी में भाजपा नेताओं की कार से नकदी बरामद होने की घटना भी सामने आई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे क्रांति मस्जिद के पास नाका चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका गया। तलाशी लेने पर उस कार से 7 लाख 75 हजार रुपये बरामद हुए। कार का मालिक राकेश नंदी है। वह माल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के संयोजक हैं। पुलिस के मुताबिक, राकेश कार से बरामद नकदी का कोई सही दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने जलपाईगुड़ी में भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपा वानिक से पार्टी कार्यक्रमों पर खर्च के लिए पैसे लिए थे। पुलिस ने यह भी बताया कि दीपा की कार से 1 लाख 30 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद किये गये कुल 9 लाख 5 हजार रुपये जब्त कर लिये गये हैं।