जामुड़िया में शिव मंदिर और ईसीएल आवास में चोरी होने से सनसनी

जामुड़िया :- जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत शिवडांगा इलाके में चोरों ने उत्पात मचाया। एक ही रात में 2 जगहों पर चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। चोरों ने मंदिर के साथ ही एक ईसीएल आवास को भी निशाना बनाया। मंगलवार सुबह जब चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो इलाके के लोग आक्रोशित हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवडांगा शिव मंदिर के पुजारी सुबह में जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और मंदिर के भीतर रखी दानपेटी भी गायब थी। पुजारी ने बताया कि सोमवार की रात मंदिर परिसर में कीर्तन संपन्न होने के बाद मंदिर के मुख्य द्वार में ताला जड़ा था। लेकिन देर रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर के भीतर प्रवेश किया और दान पेटी लेकर फरार हो गए। मंदिर में चोरी की घटना प्रकाश में आते ही यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। काफी खोजबीन करने के बाद चोरी हुई दान पेटी मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब के किनारे मिली। हालांकि दानपेटी का ताला टूटा हुआ था। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि दानपेटी से लगभग 8 हजार रुपए चोरी हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ मंदिर कमेटी के सदस्यों ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी शिव मंदिर में चोरी की घटना घटी थी। इस इलाके में अक्सर रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इसी वजह से चोरी की घटनाएं घट रही है। पुलिस को रात में गश्त बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सके।