जामुड़िया में हुई ‘खदान’ फ़िल्म की शूटिंग, टॉलीवुड स्टार देव और जिसु को देखने उमड़ी भीड़
जामुड़िया :- टॉलीवुड के जाने-माने स्टार देव और जिशु अपनी अगली फिल्म ‘खदान’ में नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘खदान’ हो और उसकी शूटिंग रानीगंज कोयलांचल क्षेत्र में ना हो तो फिल्म अधूरी रह जाती है । इसलिए खदान फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर को लेकर गत 16 जनवरी को अभिनेता देव अधिकारी शूटिंग के लिए लोकेशन चिह्नित कर लौटे थे। इसी के मुताबिक सोमवार को अपनी पूरी टीम के साथ जामुड़िया इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्याम मेटलिक्स कारखाने में पहुंचे और कारखाने के रेलवे साइडिंग में फिल्म खदान की शूटिंग की। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।
सोमवार सुबह 9:00 बजे ही अभिनेता देव और जीसू अपनी शूटिंग स्थल जामुड़िया स्थित श्याम मेटलिक्स ग्रुप के कारखाने के रेलवे साइड में पहुंचे। लाइट्स, कैमरा, एक्शन से समूचा परिसर व्यस्त दिखा। अभिनेता देव और जीसू अपने वैनिटी वैन में ही बैठे रहे और बीच-बीच में शूटिंग के लिए बाहर आते रहे। सूत्रों का कहना है कि उनकी शूटिंग और कई जगहों पर चलेंगी। क्योंकि फिल्म खदान के कई ऐसे दृश्य हैं जिन्हें वास्तविक रूप देने के लिए कोलियरी के हिस्सों को चिन्हित किया गया है। इस दिन सुबह से ही जामुड़िया एवं आसपास के लोगों की भीड़ शूटिंग देखने के लिए उमड़ पड़ी। शूटिंग के दौरान कोई गड़बड़ ना हो इसके लिए जामुड़िया थाने की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
सोमवार की देर शाम तक अभिनेता देव और जिशु शूटिंग में व्यस्त रहे। इस दिन फिल्म खदान की शूटिंग के दौरान एक बेहतरीन शॉट करते दिखे। अभिनेता देव बुलेट चला रहे थे और जीसू उनके पीछे ढोल बजाते नजर आए। इसके पूर्व भी फिल्म गुंडे के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा श्याम सेल कारखाना परिसर में शूटिंग कर चुके हैं। यह पहला मौका नहीं है जब भी खदान से जुड़ी कोई फिल्म बनी है तो इसकी शूटिंग रानीगंज कोयलांचल में हुई है। इसके पूर्व अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म रानीगंज मिशन की शूटिंग भी इस क्षेत्र में हो चुकी है।