ट्रैफिक पुलिस ने एक लापता किशोर को बरामद कर परिवार को सौपा

रानीगंज :- रानीगंज में ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से एक लापता किशोर को बरामद कर सकुशल परिजनों को सौप दिया गया। बेटे को वापस पाकर पिता ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के प्रति आभार जताया।
घटना के बारे में कृष्णा किस्कू का कहना है कि उनका 11 वर्षीय पुत्र रविवार सुबह अचानक लापता हो गया था। काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। इस बीच, रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल ने कृष्णा किस्कू से संपर्क किया और उन्हें ट्रैफिक ऑफिस बुलाया। कृष्णा किस्कू जब ट्रैफिक ऑफिस पहुंचे तो वहां बेटे को उनके हवाले कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कृष्णा को बताया कि उनका बेटा रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के पास इधर उधर भटक रहा था। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नजर उस किशोर पर पड़ी और उसे ट्रैफिक ऑफिस ले जाया गया। पूछताछ करने पर किशोर ने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया। जिसके जरिए उनसे संपर्क किया गया।