Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

डीएम ने रानीगंज ब्लॉक के आदिवासी बहुल इलाके में लगाए गए दुआरे सरकार कैंप का निरीक्षण किया

 

रानीगंज :- पश्चिम बर्दवान जिले के डीएम एस अरुण प्रसाद ने सोमवार को रानीगंज ब्लॉक के तीराट ग्राम पंचायत के आदिवासी बहुल डहर पाड़ा इलाके में आयोजित दुआरे सरकार कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आसनसोल के महकमा शासक अभिज्ञान पांजा, रानीगंज ब्लॉक के बीडीओ अभीक बनर्जी और रानीगंज पंचायत समिति की सभापति बबीता चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने कैंप में आवेदन फार्म लेने एवं जमा करने आए लोगों से बातचीत की और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

डीएम एस अरुण प्रसाद ने बताया कि कई नई सेवाओं के साथ गत 1 सितंबर से राज्य में फिर से दुआरे सरकार कैंप शुरू हुआ है।। राज्य सरकार सातवीं बार पूरे राज्य में पूरे महीने करीब 2 लाख दुआरे सरकार शिविरों का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य 35 सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक पहुंचाना है। शिविर दो चरणों में 1 से 16 सितंबर और 18 से 30 सितंबर तक चलेगा।

 

उन्होंने कहा कि इस बार दुआरे सरकार शिविर से चार नई सेवाएं मिलेंगी। अब राज्य का कोई भी वरिष्ठ नागरिक वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन कर सकता है। अगर वे शर्तों के मुताबिक आवेदन करते हैं तो उन्हें प्रति माह 1000 रुपए का वृद्धावस्था भत्ता मिलेगा।

 

डीएम एस अरुण प्रसाद ने कहा कि इस बार दुआरे सरकारी कैंप में प्रवासी श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवासी श्रमिकों की सूची तैयार की जाएगी और उनका पूरा आंकड़ा सरकार के पास रहेगा। अगर किसी दूसरे राज्य में कार्य करने के दौरान वह किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं तो राज्य सरकार के तरफ से उनकी आर्थिक सहायता की जाएगी।

 

बताया जाता हैं कि कन्याश्री, युवाश्री, लक्ष्मी भंडार, भोजन साथी, स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, विधवा भत्ता, ओबीसी के लिए छात्रवृत्ति योजना मेधाश्री, सूक्ष्म सिंचाई योजना और भविष्य क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाओं के अलावा – ये सभी सेवाएं दुआरे सरकारी शिविर में उपलब्ध हैं।

Leave a Response