Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

डीएसपी की जमीन खाली कराए जाने की आशंका को लेकर दुर्गापुर के महकमा शासक को ज्ञाप

 

दुर्गापुर :- जमीन खाली कराए जाने की आशंका को लेकर गोपालमाठ ग्राम के बाशिंदों ने बुधवार को दुर्गापुर के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इलाके के लोग महकमा शासक कार्यालय पहुंचे। जहां 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दुर्गापुर स्टील प्लांट चालू होने के समय 9 गांवों को उच्छेद किया गया था। इनमें गोपालमाठ ग्राम भी शामिल था। अभी देखा जा रहा है कि तामला और पलासडीहा समेत अन्य इलाकों में दुर्गापुर स्टील प्लांट ने वर्षों से रह रहे लोगों को जमीन खाली करने की नोटिस दी है। ऐसे में गोपाल्मठ ग्राम के लोगों को इस बात की आशंका सता रही है कि उन्हें भी जमीन खाली करने की नोटिस दी जा सकती है। गोपाल्मठ ग्राम में भी वर्षों से लोग रह रहे हैं लेकिन उनके पास जमीन का दलील नहीं है।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X