Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

पश्चिम बंगाल

डेंगू नियंत्रण के लिए अनोखी पहल, खाली जमीन पर कचरा-पानी जमा हुआ तो लगेगा जुर्माना

डेंगू नियंत्रण के लिए अनोखी पहल

डेंगू नियंत्रण के लिए अनोखी पहल

दुर्गापुर (राम बाबू यादव) :- डेंगू पर नियंत्रण के लिए दुर्गापुर नगर निगम ने विशेष पहल की है। शहर की खाली पड़ी जमीन में कचरा जमा हो रहा है, पानी जमा हो रहा है जहां डेंगू के लार्वा बन रहे हैं। इसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी निश्चित रूप से नगर निगम की है। लेकिन उस मामले में जमीन मालिकों की भी जिम्मेदारी बनती है। नतीजतन, जमीन के मालिकों को पहले चेतावनी दी जाएगी ताकि वे कार्रवाई करें, अन्यथा उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। उस जुर्माने की राशि 1200 वर्ग फीट जमीन के लिए 3 हजार रुपए होगी।

दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि यह पैसा लोगों को उस जमीन पर ले जाने, साफ-सफाई आदि के खर्च के लिए लिया जाएगा। नगर निगम में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्य सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के निर्देशानुसार उन्होंने यह निर्णय लिया है। लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के निर्देशानुसार ये गाइडलाइन प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में पहुंच चुकी है। वहीं जुर्माने की राशि न्यूनतम 1 हजार रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशासक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र व यादव राखी तिवारी समेत अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response

Advertise with Public Times

X