डेंगू नियंत्रण के लिए बोरों चेयरमैन और पार्षद ने किया कई इलाकों का निरीक्षण

रानीगंज :- डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर आसनसोल नगर निगम भी हरकत में आ गया है और डेंगू नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं। इस बीच नगर निगम के दो नंबर बोरों के चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा और पार्षद रूपेश यादव ने बुधवार को कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए किया जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही साफ-सफाई का भी जायजा लिया। खास तौर पर उन्होंने उन जगहों का मुआयना किया जहां जलजमाव होने की वजह से मच्छरों के लार्वा पनपना का खतरा रहता है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें डेंगू से बचाव के लिए जागरूक रहने की सलाह दी।
बोरों चेयरमैन मुजम्मिल हुसैन शहजादा ने कहा कि आसनसोल नगर निगम डेंगू नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। हाल ही में पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन, आसनसोल नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में डेंगू से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने की रणनीति बनाई गई थी। इसी के तहत अब वे प्रत्येक वार्डों में जाकर खुद साफ सफाई का मुआयना कर रहे हैं जिससे कि डेंगू को नियंत्रित किया जा सके। सभी इलाकों में नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं स्प्रे करने के निर्देश दिए गए हैं। पार्षद रूपेश यादव ने कहा कि डेंगू के खिलाफ लड़ाई में आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। लोग अगर जागरुक रहेंगे तो डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को सलाह दी गई है कि घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें। गमलों, कूलर, रखे हुए टायर में पानी भर जाए, तो इसे तुरंत निकाल लें। साफ- सफाई का इन दिनों में खास ख्याल रखें।