तीन राज्यों में मिली जीत पर रानीगंज में बीजेपी ने निकाला विजय जुलूस
रानीगंज : पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बढ़ी जीत के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सो में बीजेपी कार्यकर्ता एवं समर्थको में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और इस उत्साह से रानीगंज शहर भी अछूता नहीं रहा। राजस्थान, मध्यप्रदेष एवं छत्तिसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत की खुशी में सोमवार की शाम रानीगंज बीजेपी शहर मंडल की ओर से विजय जुलूस निकाला गया। इस विजय जुलूस में बीजेपी के कर्मी-समर्थक अच्छी संख्या में नजर आए। विजय जुलूस का नेतृत्व वरिष्ठ बीजेपी नेता सभापति सिंह कर रहे थे। उनके साथ बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवजीत खां, पूर्व मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, रवि केशरी, अजित केशरी समेत अन्य स्थानीय नेता उपस्थित थे। इसदिन विजय जुलूस को रानीगंज शहर के प्रमुख मार्गो की प्ररिक्रमा करते हुए राहगिरो के बीच मिठाई एवं गेरुआ अबीर से रंगते हुए नजर आए। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जुलूस के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी चल रहे थे। इसदिन बीजेपी के कार्यकर्ता जय श्री राम, भारत माता की जय नारे के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे।