
‘दीदी के दूत’ बनकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे विधायक, सुनी समस्याएं
रानीगंज :- रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस बनर्जी गुरुवार को दीदीर सुरक्षा कवच मुहिम के तहत ‘दीदी के दूत’ बनकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे। सर्वप्रथम वे रानीगंज ब्लॉक के एगरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने नारायणकुड़ी प्राथमिक विद्यालय में पेयजल एवं मिड डे मील के शेड का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने न्यू एगरा ग्राम स्थित प्री प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। शिक्षकों से भी बातचीत की।
नारायणकुड़ी ग्राम स्थित प्रसिद्ध मां चंडी मंदिर में जाकर उन्होंने पूजा अर्चना की।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से दीदीर सुरक्षा कवच मुहिम की शुरुआत की गई है जिसके तहत सभी विधायक दीदी के दूत बनकर अपने विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इसका मुख्य मकसद ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिल रहा है या नहीं। जो लोग अभी भी किसी कारणवश सरकारी सुविधाओं से वंचित है उन तक वे सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही हैं।