
दुआर सरकार कैंप को मिला जबरदस्त रेस्पांस, 10 दिन में रिकॉर्ड संख्या में आवेदन जमा हुए
कोलकाता :- दुआरे सरकार के छठे संस्करण का पहला चरण 10 अप्रैल को समाप्त हो गया। नवान्न सूत्रों के मुताबिक 10 दिनों के इस कैंप को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। प्रशासन सूत्रों के अनुसार नि:शुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। संख्या 16 लाख 34 हजार 935 है। लक्ष्मी भंडार के लिए 7 लाख 20 हजार 986 आवेदन जमा किए गए हैं।
मार्च माह में एक अधिसूचना जारी कर बताया गया कि 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दुआर सरकार शिविर में शासकीय सेवायें प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र लेने का कार्य जारी रहेगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 10 दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 95 लाख 377 शिविर लगाए गए। उन शिविरों में कुल 42 लाख 38 हजार 55 आवेदन जमा किए गए हैं। इस बार दुआरे सरकार कैम्प से 32 परियोजनाओं की सुविधा हो रही है। शिविरों को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद राज्य सरकार ने शिविर की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। दुआरे सरकारी कैंप में प्राप्त आवेदनों के आधार पर 11 से 20 अप्रैल तक सेवाएं देने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। वह समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। नवान्न ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर कार्यकाल बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि इससे पहले दुआरे सरकार शिविर में प्राप्त आवेदन को 20 अप्रैल तक पूरे राज्य में इसकी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वह तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। करीब 75 फीसदी आवेदनों की जांच की जा चुकी है और करीब 64 फीसदी आवेदनों की प्राथमिकी की जा चुकी है। बाकी के लिए लाभ 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। दुआरे सरकार की परियोजना ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2021 में तीसरी बार सत्ता में वापसी की राह आसान की। उनकी सरकार इस बार पंचायत चुनाव जीतने के लिए उस परियोजना पर भरोसा कर रही है।
जिला स्तर के रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा आवेदन मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में मिले हैं। मुर्शिदाबाद में करीब सात लाख आवेदन जमा किए जा चुके हैं।