Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

अपराधपश्चिम बंगाल

दुर्गापुर के एक होटल में 4 युवती एवं 5 युवक समेत 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पार्टी संचालक को 2 दिनों की पुलिस रिमांड।

 

 

 

दुर्गापुर : शुक्रवार की रात दुर्गापुर थाना अंतर्गत सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 4 युवतियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया । इन पर देह व्यापार करने का गम्भीर आरोप लगाया गया है। हालांकि इस समूचे मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत माकुर ने देह व्यापार की घटना से साफ इंकार किया है।वहीं होटल प्रबंधक होने का दावा कर रहे अशरफ हुसैन ने कहा कि होटल में समारोह के लिए पार्टी की व्यवस्था की गयी थी।औऱ इसकी अनुमति भी ली गयी थी। बाकी क्या हो रहा है इनकी जानकारी हमे नही थी।इस पार्टी में तकरीबन 20-22 महिला-पुरुष मौजूद थे।

अभी आरोपियों को शनिवार दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया।जहाँ अभिजीत माकुर को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बाकी अभी को जेल हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से होटल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया ।और देह व्यापार में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ इस तरह के अनैतिक एवं गैरकानूनी कार्यों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ।मौके पर उपस्थित एडीसीपी तथागत पांडे ने बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि इस अनैतिक कार्यों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response