दुर्गापुर के कांकसा में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

दुर्गापुर :- पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की पहल के तहत कांकसा ग्राम पंचायत के पानागढ़ बाजार रेलपार पानी टंकी से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष सुबीर मुखर्जी और बैसाखी बनर्जी ने सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। शनिवार से सड़क निर्माण का काम शुरू हो जायेगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि 15 वर्षों तक क्षेत्रवासियों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता था, लेकिन नई सड़क मिलने से कांकसा के रेलपार के निवासियों ने राहत की सांस ली है।
क्षेत्रवासी बार-बार पंचायत से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इतने बड़े प्रोजेक्ट के सड़क कार्य के लिए पंचायत से बाहर कोई योजना नहीं है। चालू वर्ष में, इस सड़क का नाम पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की पथश्री परियोजना में रखा गया है और राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल जिला परिषद की पहल पर उस सड़क को मंजूरी दे दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तेज गति से विकास कार्य कर रही हैं।