दुर्गापुर के श्री श्री 108 बाबा हरेश्वर नाथ मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया गया

दुर्गापुर :- दुर्गापुर के पावर हाउस इलाके में स्थित श्री श्री 108 बाबा हरेश्वर नाथ मंदिर का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में 24 घंटे के अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। हरि कीर्तन के साथ ही मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना यज्ञ एवं हवन किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों का ताता लगा रहा। इस दौरान तमाम भक्त भगवान शिव की भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए और भगवान शिव के जय जयकार से पूरा माहौल गूंज उठा।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 2017 में श्री श्री 108 बाबा हरेश्वर नाथ मंदिर की स्थापना हुई थी और इस मंदिर के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा व आस्था है। अखंड हरि कीर्तन के समापन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामाशीष राय, गांधी राय, राम प्रवेश यादव, विनोद शर्मा, रामप्रीत राय, मिंटू यादव, सुरेश सिंह, दीपक सिंह, मुन्नी लाल राय व जितेंद्र सिंह समेत मंदिर कमेटी के तमाम सदस्य उपस्थित थे।